06 Oct 2021 से 15 Oct 2021 तक
स्थान : रामलीला ग्राउंड, जे0 एस0 हिन्दू इंटर कॉलेज, अमरोहा
इस दिन आप देखेंगे आदर्श रामलीला महोत्सव वर्ष 2022 का मुख्य अतिथियो द्वारा उदघाटन का कार्यक्रम, भजन संध्या, मुकुट पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शंकर-पार्वती संवाद एवं नारद मोह की लीला । जिसमें नारद जी अहंकार और माया के वशीभूत होकर भगवान को श्राप दे देते हैं, और इसी श्राप के कारण भगवान पृथ्वी पर अवतरित होते हैं।।
इस दिन आप देखेंगे रावण-कुम्भकरण वरदान प्राप्ति, भगवान श्री राम जन्म, उनकी शिक्षा दीक्षा, अयोध्या में विश्वामित्र जी का आगमन, राम और लक्षमण जी का विश्वामित्र के साथ चले जाना, मार्ग में भगवान श्री राम जी द्वारा राक्षसी तड़का का वध करना । मारीच को एक बाण में सागर के पार पहुंचा देना एवं राक्षस सुबाहु का वध ।।
इस दिन आप देखेंगे भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी का गंगा दर्शन करना, देवी अहिल्या का उद्धार करना, इन्द्र को श्राप, सीता जी का जन्म, महाराज जनक जी की प्रतिज्ञा, नगर दर्शन, भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी का पुष्प वाटिका से पुष्प लाना एवं सीता जी द्वारा माता गौरी जी का पूजन ।
इस दिन आप देखेंगे भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी का धनुष यज्ञशाला में प्रवेश, भगवान श्री राम जी के द्वारा शिवजी के धनुष का टूटना, श्री राम और सीता जी की जय माला, शिव जी के धनुष के टूटने से भगवान श्री परशुराम जी क्रोधित होकर धनुष यज्ञशाला में प्रवेश एवं लक्ष्मण व श्री परशुराम संवाद ।
भगवान श्री रामजी की बारात सायं 6 बजे मौहल्ला कोट दिल्ली वालों के मकान से प्रारम्भ होकर, शहर के मुख्य बाज़ारो से होती हुई रामलीला के मंच पर पहुंचेगी । उसके पश्चात आप देखेंगे रामलीला के मंच पर बाहर से आये हुये कलाकारो द्वारा भव्य सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुतियाँ एवं अन्य मनमोहक प्रस्तुतियाँ ।।
इस दिन आप देखेंगे श्री सीता-राम विवाह, सीता जी के फेरे एवं विदाई, महाराज दशरथ जी के द्वारा भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की घोषणा करना, कैकई का स्वपन, कैकई-मंथरा संवाद, दशरथ-कैकई संवाद, भगवान श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी का वन गमन, केवट संवाद, भरत-कैकई संवाद एवं भरत मनावन।
इस दिन आप देखेंगे स्वरूपनखा नासिका छेदन, भगवान श्री राम जी के द्वारा राक्षस खर-दूषण वध, सती अनुसुईया प्रसंग, नर लीला, रावण द्वारा माता सीता जी का हरण, रावण-जटायु युद्ध, भगवान श्री राम द्वारा जटायु का उद्धार, शबरी प्रसंग, सुग्रीव मित्रता, बाली वध एवं सीता जी की खोज ।
इस दिन आप देखेंगे हनुमान जी का लंका में जाना, माता सीता से मिलना, हनुमान-रावण संवाद, हनुमान जी द्वारा लंका दहन एवं चूड़ामणि लेकर हनुमान जी की वापसी । श्री राम नारद मिलन, विभीषण शरणागत, अंगद-रावण संवाद, रामेश्ववरम स्थापना, लक्ष्मण शक्ति, कलनेमी उद्धार एवं संजीवनी बूटी लाना ।।
इस दिन आप देखेंगे कुम्भकरण-रावण संवाद, विभीषण-कुम्भकरण संवाद, भगवान श्री राम के द्वारा राक्षस कुम्भकरण का वध, अतिकाय वध, लक्ष्मण जी द्वारा राक्षक मेघनाथ का वध, सलोचना प्रसंग । अहिरावण वध ।।
वियजदशमी पर्व-दशहरा मेला (असत्य पर सत्य की जीत), रावण के सिरो का कट-कट कर हवा के उड़ना, भगवान श्री राम द्वारा रावण का वध, शानदार आतिशबाज़ी, रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ के पुतलो का दहन । भगवान श्री राम जी की विजय यात्रा । उसके बाद आप देखेंगे बाहर से आए हुये कलाकारो द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ।।
भरत मिलाप, राज तिलक ..।
Ramleela Ground
Jagdish Saran Hindu Inter College
Amroha (Uttar Pradesh) 244221
Vishal Goel @ 9719419125
Kunwar Vineet Aggarwal @ 9837374515
Shardul Aggarwal @ 9837074074
For any suggestion write to us.
info@adarshramleelaamroha.org
admin@adarshramleelaamroha.org